
यशभारत संवाददाता, कटनी। करोना संक्रमण मे मरीजों के लिए प्राण वायु के रुप में उपयोगी आॅक्सीजन गैस का परिवहन रेलवे द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार की रात को लगभग 10:30 बजे बोकारो से चलकर आॅक्सीजन एक्सप्रेस के रूप में अनेक आक्सीजन टैंकरों का रेक कटनी आ रहा है। न्यू कटनी जंक्शन में इस रैक के एक भाग को जबलपुर की ओर रवाना किया जाएगा जबकि शेष आॅक्सीजन का रेक कटनी से दमोह, सागर मार्ग से भोपाल के मंडीदीप जाएगा।