बॉयफ्रेंड से बात करने मना किया तो किशोरी घर से हो गयी गायब : परिजनों ने कहा- अपहरण कर भगा ले गया युवक

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में एक 16 साल की किशोरी घर से अचानक गायब हो गयी। परिजनों ने आसपास पता किया, सहेली और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की। लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो थकहार कर थाने पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर, जांच शुरु कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि घरवालों ने बॉयफ्रेंड से बात करते हुए किशोरी को पकड़ लिया था, जिसे डांटफटकार कर सुधरने की बात कही थी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि बॉयफ्रेंड किशोरी का अपहरण कर लेगा।
जानकारी अनुसार पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कटरा निवासी परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी 16 साल की बेटी घर से बिना बताए गायब हो गयी। यहां तक कि किसी ने उनकी बेटी को घर से आते जाते तक नहीं देखा। एक दिन पहले ही उसे बॉयफ्रेंड से बात करने के लिए मना किया गया था। जिससे गुस्सा होकर किशोरी घर से चली गयी। परिजनेां ने बताया कि किसी प्रकार का घर में कोई नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन आदि के सीसीटीव्ही फुटेज चैक कर रही है।