
ग्वालियर में सुसाइड का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बॉयफ्रेंड से खफा गर्लफ्रेंड ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की है। 44 डिग्री टेम्प्रेचर में शरीर में आग लगते ही छात्रा सड़क पर दौड़ी और गिर पड़ी। काफी देर तक वह जलती रही। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक है। बताया जाता है कि छात्रा 90% जल गई है। घटना शुक्रवार दोपहर सीपी कॉलोनी SLP कॉलेज के सामने की है।
पिंटो पार्क गोला का मंदिर स्थित सैनिक कॉलोनी में सृष्टि चौहान (21) मुरार स्थित विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में BSc थर्ड ईयर की छात्रा है। जानकारी के मुताबिक उसकी SLP कॉलेज में पढ़ने वाले आशीष पाठक से दोस्ती थी। वह बीकॉम थर्ड ईयर का छात्र है। दोनों 4 से 5 साल से रिलेशन में थे। दोनों ने शादी करने और जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई थी।