जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलबाग में वृद्ध को चाकू से गोदा : पुरानी रंजिश का बदला लेने दो आरोपियों ने पीठ में किए वार
एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग के भानतलैया में दरमियानी रात एक वृद्ध को दो युवक चाकू से गोदकर फरार हो गए। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। लहूलुहान हालत में वृद्ध थाने पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि भीम सोनकर उम्र 64 वर्ष भानतलैया का निवासी है। देर रात कल अपनी टू व्हीलर से घर आ रहे थे, तभी भानतलैया में ही रहने वाले दो युवक , अनमोल सोनकर और मंतू सोनकर गालीगलौच करने लगे। उसने मना किया तो दोनों ने चाकू से वृद्ध की पीठ में वार कर, बुरी तरह घायल कर दिया। आनन-फानन में वृद्ध को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि वृद्ध की चाकूबाज युवकों से पुरानी रंजिश है और अक्सर झगड़े होते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।