बेलबाग में मिला वृद्ध का खून से रंगा शव : सिर के बल गिरने से मौत
पांच दिन पुरानी है बॉडी, पड़ताल जारी

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग में पंजाब बैंक के पीछे आज सोमवार को दोपहर एक वृद्ध का पांच दिन पुराना शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर एफएसएल टीम सहित पुलिस बल पहुंचा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वृद्ध अकेला रहता था, जिसकी सिर के बल गिरने से मौत हो गई। मामले की जांच जारी है, अब पूरी पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेन्द्र मिश्रा उम्र करीब 60 वर्ष गली नंबर 4 में अकेले ही रहते थे। बगल में उनके भतीेजे है, जो उनकी देखरेख किया करते थे। लेकिन बहुत दिनों से वृद्ध ने दरबाजे नहीं खोले है। जिसके बाद कमरे से आ रही दुर्गन्ध के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को वृद्ध फर्श पर लहूलुहान हालत में मिला, जिनके नाक से भी खून आ रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।