बेलबाग में बेटे ने भरी ठंड में मां को घर से बाहर निकाला : मां ने कहा रुपये नहीं देने पर करता है मारपीट, मैं कर लूंगी आत्महत्या

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग के खलासी लाइन में कलियुगी बेटे की प्रताडऩा से तंग आकर वृद्ध मां रोते हुए थाने पहुंचे। मां का आरोपी था कि बेटा ने भरी ठंड में उसे घर से बाहर निकला दिया। ऐसे में अब उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला कायम कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 65 वर्षीय वृद्धा ने बताया कि उसका बेटा शुनील कुमार बेरोजगार है और शराब पीने का आदी है। जो रोज की तरह ही देर रात घर आया और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। उसने कहा कि रुपये नहीं है। इतनी महंगाई में घर का खर्चा निकालना दूभर है। ऐसे में वह रुपये कब कहां से लाए। जिसके बाद वह मारपीट करने लगा और उसे घर से बाहर निकाल दिया। अब वह आत्महत्या कर लेगी। जिसके बाद पुलिस ने ढांढस बंधाते हुए फरार बेटे की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।