बेलबाग में बवाल : दो पक्षों में चली चाकू, 3 युवक हुए लहूलुहान
पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच में लिया

जबलपुर, यशभारत। थाना बेलबाग में देर रात दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने चाकूबाजी कर दूसरे पक्ष के तीन युवकों को बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट लिखकर, मामले को जाचं में लिया है।
पुलिस ने बताया कि आर्यन यादव उम्र 18 वर्ष निवासी ललित कालोनी ने पुलिस को बताया कि देर आज वह एंव गोलू समुद्रे तथा शुभांशू राय तीनों शुभांशू राय के घर के सामने खड़े थे। तभी लक्की उर्फ जय ठाकुर, वैभव ठाकुर, सागर ठाकुर आये और हम लोगों से लक्की ठाकुर ने निखिल श्रीवास्तव का पता पूछा तो शुभांशू राय ने कहा कि निखिल का पता हमें नहीं मालूम है । आप लोग यहां से चले जाओ इसी बात पर से तीनों गाली गलौज करने लगे, उसने गालियंा देने से मना किया तो लकी उर्फ जय ठाकुर ने चीप का टुकड़ा उठाकर हमला कर उसके सिर में चोट पहुंचा दी। तथा तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
वहीं सागर ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी छोटी ओमती खलासी लाईन ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त लक्की उर्फ जय ठाकुर एवं वैभव ठाकुर के साथ एक्सिस गाड़ी से पीडब्ल्यु कालोनी निखिल श्रीवास्तव को पूछने गया था। वहां पर शुभांशू मिला, जिससे निखिल श्रीवास्तव का पता पूछनेे पर शुभांशू ने कहा कि हमें पता नहीं मालूम है तो वह निखिल को मोबाइल पर कॉल करने लगा, लेकिन निखिल ने फ ोन नहीं उठाया उसी समय शुभांशू बोला कि तुम लोग जाओं यहां से उसके साथी लक्की ने कहा कि निखिल फ ोन उठा लेगा तो हम लोग चले जायेंगे। इसी बात पर शुभांशू ने अपने साथी आर्यन यादव एवं गोलू उर्फ आशीष को फोन करके बुला लिया और आर्यन एवं गोलू उर्फ आशीष से बहस होने लगी। आर्यन ने चाकू से हमला कर वैभव ,लक्की एवं उसे चोट पहुंचा दी तथा तीनों गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। मारपीट से वैभव का पीछे एवं लक्की को लहूलुहान कर दिया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, पुलिस ने प्रकरण विवेचना में लिया है।