बेलबाग में चाकू से गोदकर अधेड़ को किया लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग के बकरा मार्केट में एक बदमाश ने अधेड़ पर चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं।
जानकारी अनुसार बकरा मार्केट में रहने वाले 55 वर्षीय किशन लाल ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह अपने घर के पास खड़ा था। उसी वक्त वहां क्षेत्र में ही रहने वाला आकाश उर्फ अक्कू पहुंचा और पुरानी किसी बात को लेकर उसे गाली देने लगा। किशन ने अक्कू को लिहाज करने की सलाह देते हुए हद में रहने के लिए कहा तो आकाश भड़क गया और उसे लात-घूसों से पीटने लगा। जब इसके बाद भी मन नहीं भरा तो आकाश ने अपने जेब से चाकू निकालकर किशनलाल पर दनादन वार कर दिए। जिससे किशनलाल लहुलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। इससे पहले कि किशनलाल उस पर और ज्यादा वार कर पाता मोहल्ले वालों ने मौके पर पहुंचकर उसे बदमाश अक्कू के चंगुल से छुड़ा लिया। उपचार के बाद घायल किशनलाल की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।