बेलबाग जुआफड़ पर पुलिस की दबिश : 21 आरोपियों से 1 लाख 33 हजार रूपए ,25 मोबाइल जब्त
नाल काट रहे राजा बनारसी एवं राजदीप सोनकर फरार

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग के गलगला पान बाजार में चल रहे जुआफड़ पर पुलिस ने दबिश देते हुए पुलिस ने 21 आरोपियों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से नगद 1 लाख 33 हजार रूपए सहित 25 मोबाइल जब्त किए गए है। वहीं कार्रवाई के दौरान जुआफड़ संचालक राजा बनारसी एवं राजदीप सोनकर मौके से फरार हो गए। जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना मिली कि गलगला पान बाजार के पीछे श्री सम्राट महाकाल दुर्गा समीति पण्डाल के पीेछे भरतीपुर निवासी राजा बनारसी उर्फ राजा सोनकर एवं राजदीप सोनकर जुआं खिलवाते हुए नाल काट रहे है।
जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुये दबिश दी तो जुआरिओं में भगदड़ मच गयी। जिसके बाद पुलिस ने राहुल सोनकर 29 वर्ष निवासी भरतीपुर , विकाश सोनकर 30 वर्ष निवासी बाबा टोला , राकेश मार्वे 25 वर्ष निवासी फ कीरचंद अखाडा, राजा चक्रवर्ती 25 वर्ष निवासी मदार टेकरी , राजा सोनकर 38 वर्ष निवासी सिंधी कैम्प , शुभम चक्रतर्वी 24 वर्ष निवासी हनुमानताल, अंकित लोधी 24 वर्ष सहित 21 आरोपियेां को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 1 लाख 33 हजार 275 रूपयें, 18 एण्ड्राईड, 7 नग कीपैड एंव ताश की 6 गड्डियां जब्त की गई।