जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलखेड़ा में पुलिस को देखकर भागा रेत तस्कर : 1 टैक्टर ट्राली रेत सहित जब्त

जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा में हिरन नदी से अवैध उत्खनन जारी है। जिसके चलते पुलिस ने दबिश देकर, 1 टैक्टर-ट्राली रेत सहित जब्त कर कार्रवाई की। पुलिस कार्रवाई के दौरान चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रेक्टर ट्राली में ग्राम पथरिया हिरन नदी पुल के पास हिरन नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खन्न कर चोरी से रेत भरकर ले जाई जा रही है। सूचना पुलिस ने दबिश दी तो हिरन नदी से रेत भरकर ग्राम माला की ओर जा रहे ट्रेक्टर ट्राली का चालक पुलिस को देखकर भाग गया। ट्राली मे रेत भरी पाई गई, मोके से बिना नम्बर का स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर एवं रेत से भरी ट्राली जब्त की गई। टे्रक्टर चालक द्वारा रेत का अवैध उत्खन्न एवं परिवहन करना पाये जाने से टे्रक्टर चालक एवं मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया गया।