बेलखेड़ा में नृशंस हत्या : घर में घुसकर 60 वर्षीय महिला पर कुल्हाड़ी से किए कई वार, खेत के रास्ते को लेकर हुआ विवाद
क्षेत्र में सनसनी, मामले की जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा थाने से 6 किमी दूर झलोन गांव में 60 वर्षीय तेज्जोबाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। । दोनों परिवारों में खेत के रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। आज सोमवार की दोपहर को दोनों पक्षों के हुई झड़प में आधा दर्जन को चोटें आई है।
पुलिस के मुताबिक झलोन गांव में चौधरी और मेहरा परिवार का खेत अगल-बगल ही है। खेत के रास्ते को लेकर दोनों परिवारों के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा है। आज इसी इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में पहले कहासुनी शुरू हुई थी।
घर में घुसकर हत्या की वारदात को दिया अंजाम
बेलखेड़ा पुलिस के मुताबिक शिवकुमारी बाई, पति संतू मेहरा, राधा बाई, पति घनश्याम मेहरा कुल्हाड़ी व डंडा लेकर गांव के बिरजू चौधरी के घर में घुस गए। सभी ने कुल्हाड़ी व डंडे से तेज्जोबाई (60), रेवती बाई (30), भगवत चौधरी (55) और प्रहलाद चौधरी (40) को लहुलूहान कर दिया। तेज्जोबाई, रेवती व भगवत को जहां सिर में चोट पहुंचाई है। वहीं प्रहलाद के हाथ में चोटें आई है। दूसरे पक्ष के राधा बाई व शिवकुमारी बाई को भी हल्की चोटें आई हैं।
तेज्जोबाई को किया मृत घोषित
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद सभी घायलों को बेलखेड़ा पहुंचाया गया। वहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देख मेडिकल के लिए रेफ र कर दिया। जहां पहुंचने से पहले तेज्जोबाई की सांसें थम गईं। वहीं अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। हत्या की खबर मिलते ही बेलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पक्ष की कुछ महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।