बेलखेड़ा में झोपड़ी बना रहे आदिवासी परिवार पर फरसा से हमला : 4 घायल, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा में झोपड़ी बना रहे आदिवासी परिवार पर पड़ोसी ने धारदार हथियारों सहित लाठी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। आरोपियों द्वारा किए गए हमले में महिला सहित 4 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 2 की हालत नाजुक है। शिकायत पर बेलखेड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर कर, गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
जानकारी अनुसार हमले में घायल हुए बलराम सिंह गोंड निवासी ग्राम नेली बेलखेड़ा ने पुलिस को बताया कि पिता मुन्ना गोंड, मां रोहणी बाई और भाई राम सिंह के साथ मिलकर वह खेत की मेढ़ पर धूप व पानी से बचने के लिए झोपड़ी बना रहा था। सभी झोपड़ी बनाने में जुटे हुए थे, तभी गांव के रहने वाले पंचम ठाकुर, ठिल्लु ठाकुर, हल्ले, हासम, राघवेंद्र और तेजी ठाकुर हाथ में फ रसा, हंसिया व लाठी लेकर आए और एकाएक हमला कर दिया। हमलावरों ने धारदार हथियार से पिता मुन्ना और भाई राम सिंह के सिर पर प्राणघातक वार किए। बीच में आई मां को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। जिसके चलते मां का हाथ टूट गया। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।