बेलखाडू में 8 लाख के जेवरात सहित नगदी 50 हजार पार : मिल मालिक के घर चोरों का धाबा, सीसीटीव्ही में कैद हुआ चोर

जबलपुर, यश भारत । कटंगी के बेलखाडू में आज शुक्रवार तड़के साहू मोहल्ला में चोरों ने एक तेल मिल मालिक के घर में धावा बोलकर अलमारी में रखें 8 लाख के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी 50 हजार रुपए पार कर मौके से फ रार हो गए । पीडि़त को उस वारदात का पता तब चला जब वह अलसुबह दरबाजे के ताले टूटे हुए देखे। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार संतोष साहू ने बताया कि साहू मोहल्ला में उसकी तेल मिल है और वह वहीं पर रहता है । रात को खाना खाने के बाद वह परिवार सहित बाजू वाले कमरे में जाकर सो गया और आज सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो कमरे में सामान बिखरा हुआ पड़ा था । गोदरेज की अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी गायब मिले। गोदरेज में तीन तोले का सोने का हार, अंगूठी पांचाली, मंगलसूत्र एवं करधन सहित 50 हजार रुपए नगद रखे हुए थे।