जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलखाडू में ग्राम कोटवार ने उठाया आत्मघाती कदम : आम के पेड़ में फासीं लगाकर की आत्महत्या

जबलपुर, यशभारत । थाना कटंगी अंतर्गत चौकी बेलखाडू में एक 55 बर्षिय ग्राम कोटवार ने अपने घर में लगे आम के पेड में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। जैसे ही अपने नाना को आम के पेड़ में लटके देखा तो नाती की चीखे निकल गयीं। जिसके बाद मौके पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार संतोष दाहिया उम्र 20 वर्ष निवासी पौडी ने सूचना दी कि उसके नाना ग्राम कोटवार हैं । आज सुबह सूचना मिली कि गॉव के मूलचंद पटेल उम्र 55 वर्ष निवासी पौडी ने अपने घर के पीछे बनी बाड़ी में लगे आम के पेड़ की डाल में रस्सी से फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।