बेरोजगार को रोजगार का साधन उपलब्ध करवाया कलेक्टर ने*

जबलपुर। कब किसकी किस्मत कहां खुल जाए यह कोई नहीं जानता है यह देखने को मिला विगत दिवस जब जिला कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ग्राम मझौली में दौरा पर थे और लोगों की समस्या और व्यवस्थाएं देख रहे थे उसी दौरान उनके पास एक सुवेक राजपाल नामक व्यक्ति आया और उसने एक आवेदन देकर कलेक्टर को बताया कि सर मै बेरोजगार हू और अपनी रोजी रोटी की व्यवस्था नही कर पा रहा हूं ,मैंने अन्य कई जगह रोजगार हेतु हाथ आजमाया किन्तु सफल नही हो पाया हूं कृपया मेरी मदद कीजिए मैं आधार कार्ड सेंटर खोलकर ग्रामवासीयों की मदद और सहायता तो करूंगा और मुझको रोजगार भी मिल जावेगी युवक की बात सुनकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने प्रबंधक ई गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी को कार्यवाही करने का निर्देश दिया तदुपरांत श्री त्रिपाठी ने मझौली जाकर निरीक्षण किया और उसका आधार सेंटर प्रारम्भ करा दिया गया, आधार कार्ड सेंटर खुलते ही उसके पिता आशाराम राजपाल और उनके परिवार ने खुश होकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है।