बेटे को छोड़ माँ पर सब्बल से किया हमला, बाल पकड़कर घसीटा
होली उत्सव में घक्का लगने पर हुआ था बवाल, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में होली उत्सव को एक युवक को धक्का लग गया। जिससे गुस्साए युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीडि़त युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान अपने बेटे को बचाने पहुंची पीडि़त माँ के साथ आरोपियों ने मरपीट करते हुए सब्बल से माथे पर हमला कर दिया और बाल पकड़क जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमती ममता कोरी 40 वर्ष निवासी बर्रा अधारताल ने पुलिस को बताया कि होली का त्यौहार होने से उसका बेटा विकास कोरी एवं अन्य लोग होली खेल रहे थे वही पर राज कोल एवं राज के परिवार के लोग भी होली खेल रहे थे। तभी उसके बेटे विकास का राज कोल केा धक्का लग गया इसी बात पर से राज उसके बेटे विकास के साथ गाली गलौज करने लगा, गालियां देने से मना किया तो हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा, वह बीच बचाव करने लगी तो राज कोल ने सब्बल से हमलाकर माथे में चोट पहुंचा दी , तभी राज कोल के परिवार वाले नत्थु कोल, जैनू कोल, लक्ष्मी केाल आये और उसके बाल पकड़कर झूमाझपटी कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।