

जबलपुर,यशभारत। कलेक्ट्रेट में आज मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक माँ अपने बेटे को एम्बुलेंस से लेकर कार्यालय पहुंची। बेटा 10 साल से बीमार है, डॉक्टरों ने ब्रेन ट्यूमर का मुंबई में इलाज किया, लेकिन अभी भी हालत यह है कि बेटा उठ-बैठ नहीं सकता। इलाज में करीब 35 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। रकम जोडऩे में पुस्तैनी मकान और गहने बेंचने पड़े। अब इलाज के लिए पैसे नहीं है। जिसके चलते अब कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है।
जनसुनवाई में पहुंची मां ने बताया कि शैलेन्द्र कुमार वैद्य और उसके भाई के साथ वह शिवाजी नगर, दीनदयाल चौक ग्राीन सिटी में रहती हैं। बेटे शैलेन्द्र को ट्यूमर था, जिसका मुंबई में इलाज करने में करीब 35 लाख खर्च हो गया। अब इलाज के लिए पैसे नहीं है और ना ही घर में कोई कमाने वाला है। जिसके बाद अब पीडि़त माँ ने कलेक्टर से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।