बेटी ने पिता को पहुंचाया जेल!:छिंदवाड़ा में युवक की हत्या कर जंगल में दफनाया था शव

छिंदवाड़ा में एक 13 साल की बेटी ने पिता को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पिता ने एक युवक की हत्या करके शव जंगल में दफना दिया था। बेटी ने यह देख लिया था। अगले दिन वह सीधे चौकी पहुंची और पिता की बर्बरता पुलिस को बता दी। पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ कर रही है।
जिले के सिंगोड़ी पुलिस चौकी में घाट पिपरिया घटोरी गांव की एक 13 साल की लड़की गांव के ही एक बच्चे के साथ मंगलवार को पहुंची। उसने चौकी प्रभारी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी को बताया कि उसके पिता कन्हैया बारसिया (36) ने एक युवक को बरछी मारकर हत्या कर दी। शव जंगल में दफना दिया है। इस पर चौकी प्रभारी ने अमरवाड़ा SDOP संतोष डेहरिया और अमरवाड़ा टीआई मोहन मर्सकोले को इस बात की जानकारी दी। पुलिस टीम तत्काल में ग्राम घाट पिपरिया पहुंची। लड़की के पिता कन्हैया बारसिया को हिरासत में ले लिया।
पुलिस को पहले आरोपी कन्हैया बारसिया पहले गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में जब लड़की ने अपने कातिल पिता के सामने ही पुलिस को पूरी कहानी बयां कर दी तो कन्हैया भी टूट गया। उसने हत्या की वारदात को कबूल लिया। पुलिस आरोपी को शव के दफनाए जगह पर ले गई। वहां से शव बाहर निकाला तथा पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। आज बुधवार को शव का पीएम होगा।
आरोपी और मृतक में नहीं थी जान पहचान
SDOP संतोष डेहरिया के अनुसार, पेशे से मजदूर अजेश वर्मा (28) अमरवाड़ा के छुई गांव का रहने वाला था। उसकी आरोपी कन्हैया बारसिया से कोई जान पहचान नहीं थी। सोमवार देर शाम अजेश वर्मा अपनी बाइक में घर की तरफ वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में उसे कन्हैया मिल गया था। कन्हैया ने अजेश से लिफ्ट ली थी। इसके बाद दोनों ने पिंडरई में साथ बैठकर शराब पी। बाद में मृतक कन्हैया से कहने लगा कि उसे भूख लगी है। इसके बाद कन्हैया उसे अपने घर घाट पिपरिया लेकर आ गया।
यहां दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद कन्हैया ने उसे जंगल की तरफ ले गए। वहां बरछी मारकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसके शव को घर से थोड़ी दूर ले जाकर जंगल में दफना दिया। यह सब कुछ बेटी ने देख लिया था।
लड़की के साथ करता था मारपीट
लड़की क्लास पांच की छात्रा है। उसकी मां की पहले मौत हो चुकी है। पिता लड़की के साथ अक्सर मारपीट करता था। इससे वह काफी त्रस्त थी। हत्या के बाद उसने बेटी से कहा था कि अगर तुमने घटना के विषय में किसी को बताया तो तुम्हारी पिटाई करूंगा। उसने गांव के एक व्यक्ति को यह बात बताई। उसने पुलिस के पास एक बच्चे के साथ लड़की को भेज दिया।
बच्ची को नाना-नानी या दादा-दादी को सौंप दिया जाएगा
पुलिस के सामने पिता की पोल खोलने वाली बच्ची की मां की पहले ही मौत हो चुकी है जबकि अब पिता हत्या के आरोप में जेल भेज दिया जाएगा। ऐसे में बच्ची को पुलिस उसके नाना-नानी या फिर दादा-दादी को सौंप देगी।