बेखौफ बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम : कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिए 50 हजार रुपए

रीवा। मनगवां थाना क्षेत्र में लूट और चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। पूर्व में हुई कई घटनाओं का पुलिस खुलासाा भी नहीं कर सकी थी कि मंगलवार को एक बार फिर एक युवक से कार सवार बदमाशों ने 50 हजार की लूट कर सनसनी फैला दी।
युवक ने मामले की शिकयत मनगवां थाना पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है। पीडि़त रामनरेश यादव पिता चंद्रशेखर यादव 36 साल निवासी दुवगवंा ने मामले की शिकायत मनगवां पुलिस से की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मनगवां बाजार से युवक जा रहा था तभी आर्टिका कार से पहुंचे बदमाशों ने उसे अपनी कार में बैठा लिया और रास्ते में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटना की सभी पहलुओं पर जांच कर पीडि़त के बयान दर्ज कर सच्चाई का पता लगा रही है, साथ ही कार के संबंध में भी पुलिस फुटेज से जानकारी जुटा रही है।