बुआ के लड़के की दरिंदगी, 13 साल की बहन हुई गर्भवती: कई माह से पेट के दर्द से तड़प रही थी किशोरी

जबलपुर, यशभारत। 13 साल की बहन से भाई लगातार संबंध बनाता आ रहा था, किसी को कुछ बताने में जान से मारने की धमकी दे रहा था। युवक की करतूत बहन ने तो किसी से नहीं बताई लेकिन जब वह कई महिनों से पेट दर्द से तड़पने लगी तो परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे जहां पता चला कि गर्भवती है। यह सुन परिजनों के अंदर गुस्सा था, लेकिन यह घिनौना कृत्य जिसने किया जब पता चला तो वह पुलिस के पास और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मंडला निवासी 13 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि वह जून में अपनी बुआ के घर घूमने आई थी। तभी बुआ के बेटे ने उसके साथ संबंध बनाए थे। जिसके बाद वह गर्भवती हेा गई। जब उसका पेट दर्द हुआ तब कहीं जाकर परिजनों को मामले का सुराग मिला।
चिकित्सकों ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस ने बताया कि पेट दर्द होने के बाद नाबालिग को मेडिकल में भर्ती कराया गया था। लेकिन सोनोग्राफी होने के बाद उस वक्त डॉक्टर हैरत में पड़ गए जब उन्हें पता चला कि नाबालिग गर्भ से है। इतना ही नहीं चिकित्सकों ने जैसे ही यह बात परिजनों को बताई तो उनका कलेजा मुंह को आ गया। जिसके बाद दोबारा सोनोग्राफी करवाई गई। लेकिन रिजल्ट नहीं बदला।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
मेडिकल चिकित्सकोंं ने मामला उजागर होते ही उसकी खबर सीधे पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामले की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी है।
परिजनों ने कहा विवाह कर देंगे
जानकारी अनुसार मामले का खुलासा होने के बाद परिजन दोनेां का विवाह करना चाहते थे। लेकिन समस्या यह है कि दोनों ही नाबालिग है। पीडि़ता 13 वर्ष की है और आरोपी युवक 17 वर्षीय है। लिहाजा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।