जबलपुरमध्य प्रदेश
बी.सी.सी.आई. द्वरा शहर की भावना श्रीवास्तव को अंडर-19 महिला चैलेंजर ट्राफी में इंडिया ‘सी’ टीम का कोच नियुक्त किया गया

जबलपुर। जयपुर में आयोजित अंडर-19 महिला चैलेंजर ट्राफी में इंडिया ‘सी’ टीम की कोच जबलपुर संभाग तथा मध्यप्रदेश की पूर्व क्रिकेटर शहर की भावना श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। आप मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिऐशन कि लेवल-1 कोच हैं तथा हरियाणा में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में किकेट कोचिंग हो चुकी है। आपकी कोचिंग में मध्यप्रदेश अंडर-16 महिला टीम ने 2016 में उपविजेता तथा अंडर-19 महिला सेन्ट्रल जोन टीम ने 2015 में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
वर्तमान में विशाखापट्टनम एवं जयपुर में आयोजित अंडर-19 महिला वन डे ट्राफी में मध्यप्रदेश टीम की कोच रही जिसमें मध्यप्रदेश अंडर-19 महिला टीम उपविजेता रही। टीम ने 5 लीग मैच खेले जिनमें 4 मैचों में विजय प्राप्त की एवं पूल टॉप कर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता की विजेता उत्तराखंड एवं उपविजेता मध्यप्रदेश टीम रही। इस उपलब्धि को देखते हुये बी.सी.सी.आई. द्वारा भावना श्रीवास्तव को चैलेंजर ट्राफी में इंडिया ‘सी’ टीम का कोच नियुक्त किया गया।
भावना श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर जबलपुर डिवीजन किकेट संघ, मध्यप्रदेश किकेट संघ, किकेट खिलाड़ियों एवं नगरवासियों द्वारा बधाई व शुभकामनाऐं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
