बीमा कंपनी एजेंट के पुत्र का शव उमाघाट में उतारते मिला: साइकिल से महाकाली प्रतिमा विसर्जन देखने घर से भागा था

जबलपुर, यशभारत। ललपुर में रहने वाले बीमा कंपनी एजेंट पुत्र का शव दो दिन बाद ग्वारीघाट के उमाघाट में उतारते मिला। सूचना पर पहुंची ग्वारीघाट पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाते हुए पीएम के लिए भेजा।
ललपुर निवासी पैट्रिक टोट ने बताया कि मंगलवार की शाम 7 बजे 14 वर्षीय पुत्र अर्जुन टोट साइकिल उठाकर महाकाली दर्शन के लिए ग्वारीघाट पहुंचा था। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा उसकी खोजबीन आसपास के लोगों से पूछा परंतु कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिवार और साथियों ने ग्वारीघाट के आसपास के क्षेत्रों में पता किया पर कहीं भी पुत्र नहीं मिलने के बाद ग्वारीघाट थाने में गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज कराएगी।
उमाघाट में सुबह लोगों को नजर आया शव
पैट्रिक टोट ने बताया कि गुरुवार की सुबह उमाघाट में लोगों को पुत्र का शव उतारते नजर आया। सुबह ग्वारीघाट पुलिस के साथ घाट पहुंचा और शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए मेडिकल भेजा।
सबसे होशयार बेटा था अक्की
पिता पैट्रिक टोट ने बताया कि उसके चार पुत्र है मृतक अक्की उर्फ अर्जुन मंझला बेटा है। 14 साल का अर्जुन आठवीं में पढ़ता था घर में सबसे होशयार था। हर काम के लिए अक्की पहले खड़ा रहता था। उसकी साइकिल और कपड़े घाट से कुछ ही दूर में मिले और उसके फिट की बीमारी थी। शायद इसी वजह से वह डूब गया होगा।