बीबी की जुदाई में युवक ने खुद को गोली मारी:डेढ़ साल पहले हुआ था पत्नी से अलग, सीने में लगी गोली, हालत गंभीर जबलपुर किया गया रैफर

जिले के संतनगर में रहने वाले 45 वर्षीय युवक रजनीश टीपा ने पारिवारिक विवाद के चलते के खुद सीने में गोली मार ली। परिजनों ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जबलपुर रैफर कर दिया गया। युवक की हातल गंभीर बनी हुई है।
मामला कोतवाली थाना नई बस्ती संतनगर का है। पुलिस ने बताया कि युवक की पत्नी डेढ़ साल से मायके में रह रही है। उसके दो लडके हैं जिसमें से बडा बेटा युवक के साथ और छोटा मां के साथ रहता है। घटना के वक्त युवक घर में अकेला था। कंबल में लेटकर उसने खुद को कट्टे से गाली मार ली। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आ गए। उन्होनें जब जाकर देखा तो युवक खून में लथपथ बिस्तर पर पडा था। घटना की सूचना तुरंत उसके परिजनों और पुलिस को दी गई। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे जबलपुर रैफर कर दिया गया। पहली नजर में यह मामला पारिवारिक विवाद का नजर आ रहा है। पुलिस ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद ही असल कारण सामने आ पाएगा।