बीएसएनएल उप महाप्रबंधक के फ्लेट में चोरी : सोने-चाँदी के जेवरात समेत 90 हजार का माल साफ कर हुए रफूचक्कर
गोराबाजार थाने में मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार के रिज रोड, टीटीसी कॉलोनी में गुरुवार की दरमियानी रात चोरों ने बीएसएनएल के उप-महाप्रबंधक के फ्लेट में दाखिल होकर खिड़की के शीशे तोड़े और कुंडी खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिस समय यह वारदात हुई उप महाप्रबंधक परिवार सहित अपनी ससुराल गए हुए थे। जब घर आकर देखा तो खिड़की के शीशे टूटे हुए पड़े थे। अलमारी का लॉकर टूटा था, जिसमें रखे हुए सोने-चाँदी के जेवरात, नगदी समेत करीब 90 हजार का माल लेकर रफूचक्कर हो गए। गौरतलब है यह क्षेत्र कटीले तारों से सिक्योर है, जहां पर परिंदा भी अपने पर नहीं मार सकता। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कं प की स्थिति है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएनएल उप महाप्रबंधक योगेश चौबे कुछ दिन पहले अपनी ससुराल इटारसी गए हुए थे। जब कल वापस आए तो देखा कि दरबाजे की कुंडी तो लगी हुई है, लेकिन खिड़की के शीशे टूटे हुए बिखरे हैं। चोरी का अंदेशा होने पर घर का लॉकर देखा तो सोने और चाँदी के जेवरात और नगदी गायब थी। जिसके बाद मामले की शिकायत थाना गोराबाजार में की गई।
नहीं लगे सीसीटीव्ही कैमरे
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएनएल उप महाप्रबंधक के फ्लेट और आसपास कहीं पर भी सीसीटीव्ही कैमरे नहीं लगे है। जिससे आरोपियों का सुराग लग सके। बहरहाल पुलिस आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है। ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके। अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोरी की वारदात करने वाले कोई परिचित ही है। रैकी कर पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस क्षेत्र के बदमाशों और पूर्व में पकड़े गए चोरों की कुंडली भी खंगाल रही है। ताकी आरोपियों के गिरेबां तक पहुंचा जा सके।