
बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। अब हर घंटे करीब 100 लोग पॉजिटिव हो रहे हैं। गुरुवार को 2,379 नए मरीज आए। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या 5,785 हो गई है। बीते 24 घंटे में पटना में सबसे अधिक 1407 और गया में 177 और मुजफ्फरपुर में 137 नए मामले आए हैं। बेगूसराय में 71 और सारण में 52 नए मामलों आए हैं। राज्य में 2,379 नए मामलों में 25 अन्य राज्यों से आए कोरोना संक्रमित शामिल हैं।
अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 7,32,804 और ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या 7,14,920 है। मौत का आंकड़ा 12,100 हो गई है। हालांकि अभी राज्य सरकार के आंकड़ों में एम्स में हुई दो मौत का आंकड़ा नहीं जोड़ा गया है। इस कारण से सरकार के रिकॉर्ड में मौत का आंकड़ा 12,098 ही है। वहीं, शुक्रवार को बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- “मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। जो भी विगत दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं कृप्या अपना टेस्ट जरूर करवा लें और सावधानी बरतें।” नालंदा मेडिकल कॉलेज में पटना की 21 साल की लड़की के साथ 5 कोरोना संक्रमित भर्ती। NMCH में संक्रमितों के भर्ती होने का कुल आंकड़ा अब 41 पहुंच गया है।
सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग बंद
वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने थोड़ी सी सख्ती और बढ़ा दी है। सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थान व कोचिंग को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी कर दिया। सभी छात्रावास भी बंद रहेंगे, लेकिन स्कूल, कॉलेज, शिक्षण, प्रशिक्षण व कोचिंग संस्थान के कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित होंगे। केन्द्र तथा राज्य आयोग द्वारा आयोजित नियोजन संबंधी परीक्षाएं तथा विभिन्न विद्यालय बोर्डों द्वारा आयोजित परीक्षाएं होंगी। पुलिस व होमगार्ड प्रशिक्षण संस्थान तथा चिकित्सा से संबंधित शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थान(छात्रावास सहित) खुले रहेंगे। अन्य सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों के संबंध में संबंधित विभागाध्यक्ष निर्णय लेंगे।