SPMCHP231-2 Image
जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

बिहार में भाजपा संग मिलकर नीतीश कुमार बनाएंगे सरकार, 28 जनवरी को हो सकता है शपथग्रहण

भोपाल यश भारतl बिहार में सियासी हलचल के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है. अगले 24 घंटे बिहार की राजनीति में अहम हैं. नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैंl वे बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैंl 28 जनवरी को नीतीश का शपथग्रहण हो सकता हैl डिप्‍टी सीएम बीजेपी के सुशील मोदी हो सकते हैंl

 

बताया जा रहा है कि जेडीयू-बीजेपी के साथ आने पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री बीजेपी से सुशील मोदी होंगेl कहा यह भी जा रहा है कि बीजेपी से दो उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ कराए जाने की संभावना पर बिहार बीजेपी के नेताओं ने समर्थन में अपनी राय नहीं दी हैl बताया जा रहा है कि लोकसभा के साथ बिहार में विधानसभा के चुनाव नहीं होंगेl

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image