जबलपुरमध्य प्रदेश

 बिलासपुर की बजाय उसलापुर रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी कटनी रेलखंड की अधिकांश ट्रेनें ,बिलासपुर जाने वाले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

बिलासपुर जंक्शन का यातायात व यात्री दबाव कम करने रेलवे का निर्णय

कटनी, यशभारत। आने वाले दिनों में कटनी से बिलासपुर व उसके आगें की यात्रा करने वाले लोगों की परेशानियां बढऩे वाली हैं क्योंकि कटनी की ही तर्ज पर रेलवे बिलासपुर जंक्शन का यातायात व यात्री दबाव कम करने बिलासपुर रेलवे स्टेशन से पहले उसलापुर रेलवे स्टेशन को विकसित करने की कार्ययोजना काम कर रहा है। उसलापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार करने के बाद रेलवे कटनी रेलखंड की अधिकांश ट्रेनों का परिचालन बिलासपुर जंक्शन की बजाय उसलापुर रेलवे स्टेशन से शुरू कर देगा। रेलसूत्रों की माने तो 24 अप्रैल 2023 से सारनाथ एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ संपर्कक्रांति एक्सप्रेस व अमरकंटक एक्सप्रेस सहित कटनी रेलखंड की कई ट्रेनों का बिलासपुर में ठहराव नहीं होगा। यह सीधे उसलापुर से गुजरेंगी या रवाना होंगी। 24 अप्रैल से जिन ट्रेनों को दाधापारा होते हुए बिलासपुर की बजाय सीधे उसलापुर से कटनी रेलखंड की ओर रवाना की जाएंगी। उनमें गाड़ी संख्या 12823/12824 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12549/12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं 1 मई 2023 गाड़ी संख्या 15159/15160 दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12853/12853 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन नहीं जाएंगी। इन ट्रेनों का परिचालन बिलासपुर जंक्शन की बजाय उसलापुर स्टेशन से शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर, बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस को भी बिलासपुर की बजाय उसलापुर से चलाने की तैयारी की जा रही है।
अभी इन ट्रेनों का हो रहा परिचालन
इस समय जिन ट्रेनों को बिलासपुर की बजाय उसलापुर से चलाया जा रहा है। उसमें दुर्ग-कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस, दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस, रायपुर-लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस, दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस शामिल हैं।
इन ट्रेनों पर चल रहा विचार
इन ट्रेनों का उसलापुर से चलाने की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। उत्कल एक्सप्रेस, शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस, वलसाड और हीराकुंड एक्सप्रेस ऐसी ट्रेनें हैं जो बिलासपुर से छूटती है और उसलापुर से होते हुए कटनी मार्ग की ओर बढ़ती है। इतनी ट्रेनों की आवाजाही और स्टापेज की योजना को देखते हुए उसलापुर स्टेशन में पर्याप्त सुविधाएं फिलहाल नहीं है। प्लेटफॉर्म नंबर एक में कुछ लंबा शेड है लेकिन दो और तीन नंबर में शेड बहुत छोटे हैं। फुटओवर ब्रिज भी पर्याप्त नहीं है। यात्री प्रतीक्षालय भी छोटा है हालांकि स्टेशन के बाहर पार्किंग की ठीक व्यवस्था की जा चुकी है और यहां तक पहुंचने की सडक़ दुरुस्त की गई है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि उसलापुर स्टेशन में यात्री सुविधाओं के विकास के लिए अनेक कार्य प्रस्तावित हैं।
कनेक्टिंग ट्रेन वालों को होगी परेशानी
बिलासपुर पहुंचकर उसके आगें की ट्रेन पकडऩे वाले लोगों को रेलवे के इस निर्णय से परेशानी होगी क्योंकि उसलापुर रेलवे स्टेशन से बिलासपुर जंक्शन की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है। इन यात्रियों को अब उसलापुर स्टेशन से आटो व टैक्सी में सवार होकर बिलासपुर जाना पड़ेगा। फिर वहां से कनेक्टिंग ट्रेन पकडऩी पड़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button