बिलहरी गोलीकांड : पुराने मामले में समझौता को लेकर टकराए थे गुट, तीनों आरोपी फरार, क्षेत्र में सनसनी

जबलपुर, यशभारत। गोराबजार में शनिवार की रात दो गैंगों में हुई झड़प में बदमाशों के दो गुट आपस में टकरा गए। मारपीट फ ायरिंग में एक गुट के कुख्यात बदमाश को गोली लग गई थी। गोली चलाने वाला एनएसए का आरोपी है। पूरा विवाद पुराने मामले में समझौते को लेकर था। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। तो वहीं गोलीकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
पुलिस के अनुसार बिलहरी निवासी तारा यादव एनएसए का आरोपी है। वह जेल में बंद राजदीप गैंग का खास गुर्गा है। गोलीकांड के बाद घायल योगेश कुमार रैदास 39 वर्ष निवासी बिलहरी ने बताया कि वह प्रॉपटी का काम करता है। शनिवार की रात पेट्रोल पम्प के पीछे बैठा था तभी पल्सर बाइक में सवार होकर आरोपी तारा यादव, मार्शल पाल तथा मिक्की यादव बैठे थे। जो उसके पास आए और पुराने मामले मेें समझौता करने की बात करने लगे। तभी तारा यादव ने गाली गलौज करते हुए कट्टा (रिवाल्वर) निकालकर तीन फ ायर कर दिए। जिसमें से एक गोली घायल के वायें पैर के घुटने के नीचे धंस गयी। तभी घायल के साथी प्रेम, अनमोल डुमार एवं टीटू आ गए। जिन्हें देखकर तीनो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया है।