बिना वेतन के मनाई दीपावली मध्यप्रदेश शासन भोपाल और आयुक्त कोषा एवं लेखा मध्यप्रदेश के आदेशो की उडी धज्जियां
बिना वेतन के मनाई दीपावली
मध्यप्रदेश शासन भोपाल और आयुक्त कोषा एवं लेखा मध्यप्रदेश के आदेशो की उडी धज्जियां
जबलपुर :- दरसल मामला जबलपुर जिले से जबलपुर जिले के शिक्षा विभाग मे कार्यरत आउटसोर्सिंग कम्प्यूटर ऑपरेटरो को विगत 4 से 5 माह का मानदेय भुगतान नही हुआ है ,वही आयुक्त कोषा एवं लेखा भोपाल और मध्यप्रदेश शासन ने आदेश किये थे कि समस्त विभागो के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को दीपावली के पहले मानदेय का भुगतान कर दिया जाए ,लेकिन जबलपुर जिले के शिक्षा विभाग मे कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरो को यह त्यौहार बिना पैसो का मनाना पड रहा है,
भारत देश के सबसे बडे त्यौहार दीपावली पर जहा सभी वर्ग के लोग और समस्त नियमित कर्मचारियों को दीपावली से 2 दिन पहले वेतन दे दिया गया और उन कर्मचारियों ने बडे हर्ष और हुल्लास से त्यौहार मना रहे है वही दूसरे ओर शिक्षा विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटरो का दीपावली का त्यौहार भी बिना वेतन के मनाना पड़ा.