मध्य प्रदेशराज्य

बिना ब्याज लोन का झांसा देकर 3 लाख की ठगी : लोन दिलाने के नाम पर मंडला, जबलपुर क्षेत्र की 235 महिलाओं  ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मण्डला l लोन दिलाने के नाम पर क्षेत्र की महिलाओं से धोखाधड़ी कर मोटी रकम हड़पने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है lआदतन अपराधी के विरुद्ध पूर्व से 5 प्रकरण दर्ज है।  ग्राम झुरकी की 15 महिलाओं द्वारा चौकी मनेरी में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से लोन दिलाने के नाम पर बीमा शुल्क के रूप में ₹1550 प्रति महिला लिए गए हैं, किन्तु लोन प्राप्त नहीं हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा महिलाओं को झूठे आश्वासन देकर लोन दिलाने के नाम पर आर्थिक रूप से धोखा दिया गया। शिकायत पर थाना बीजाडांडी में धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

प्रकरण के शीघ्र खुलासे हेतु एसडीओपी निवास के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा की गई गहन जांच में सामने आया कि आरोपी रोशन कुमार चौधरी उर्फ अरविंद कुमार मेहता पिता बेनी प्रसाद चौधरी, उम्र 42 वर्ष, निवासी अवंतीबाई वार्ड, ग्राम छेवला, थाना ग्वारीघाट, जिला जबलपुर स्वयं को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का लोन एजेंट बताकर महिलाओं को रोजगार हेतु ₹1.20 लाख का बिना ब्याज लोन दिलाने का झांसा देता था। आरोपी बीमा शुल्क के नाम पर प्रत्येक महिला से ₹1550 नगद लेकर उनसे आधार कार्ड, समग्र ID, बैंक पासबुक की छायाप्रति भी लेता था। कई मामलों में वह फर्जी रसीद या हस्ताक्षरित ग्रीन पेपर भी देता था। लोन स्वीकृति का भ्रम देने हेतु वह फर्जी लोन पास मैसेज भी महिलाओं को मोबाइल पर भेजता था। आरोपी ने मंडला, जबलपुर जिले के बीजाडांडी, मनेरी, टिकारिया, कुण्डम, बरेला क्षेत्रों की कुल 235 महिलाओं से ₹3,64,250/- की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सुजुकी सियाज कार, एक पल्सर मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त), नगद, 2 मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज जप्त किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹11,77,250/- है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज है। जिसमें थाना पाटन ,शहपुरा, कंटगी, माढोताल एवं बरेला थाना में पंजीबध्द अपराध की जानकारी प्राप्त हुई है, बीजाडांडी पुलिस द्वारा अन्य थानो एवं जिलों से भी आपराधिक रिकार्ड एवं इस तरह के फ्राड के संबंध में जानकारी ली जा रहीं हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपनी मां के नाम का स्टाम्प पेपर, फर्जी आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, व रंगीन छायाप्रतियाँ तैयार कर महिलाओं को भ्रमित किया। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर उसका दुरुपयोग किया, ताकि वह असली पहचान छिपाकर ठगी को अंजाम दे सके।

पुलिस टीमः- एसडीओपी निवास के निर्देशन में निरीक्षक पी.के.मुवेल थाना प्रभारी बीजाडांडी, मनेरी चौकी प्रभारी उप निरी. कुंवर बिसेन, उप निरी पंकज विश्वकर्मा, प्र.आर. अभिषेक मिश्रा , नारायण उइके,आर. अनुपम, मुकेश म.आर. प्रियंका, सै.यजुवेन्द्र चौहान, साईबर सेल मण्डला का योगदान रहा। प्रकरण के खुलासे एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

मंडला पुलिस की अपील
मंडला पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के लोन, योजना या सरकारी लाभ के नाम पर मांगी गई राशि अथवा दस्तावेज को किसी को न दें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तत्काल अपने नजदीकी थाना, सायबर सेल या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App