जबलपुरमध्य प्रदेश
बिझिंया चौराहा तक बसों कि धमा-चौकड़ी….ऐम्बुलेंस को भी नहीं मिलता रास्ता…

मंडला यशभारतl जिला मुख्यालय का बस स्टैंड आज कि परिस्थितियों में शहर के मध्य बीचोंबीच है और यही कारण है कि कृषि उपज मंडी से बस स्टैंड और बिझिंया चौराहा तक ट्रेफिक जाम लगा रहता है मंडला से जबलपुर मार्ग पर और डिंडोरी बिछिया व सिवनी मार्ग 10-10 मिनट में बसों का परमिट होने के कारण चारों ओर कि आवाजही के कारण बसें शहर के बाहर निकलते निकलते धीरे धीरे सवारी लेते हुए आगे बढ़ती है और यही कारण शहर में जगह-जगह ट्रेफिक जाम कि स्थिति बनी रहती है है कहीं कहीं ऐसी स्थिति में एंबुलेंस को भी जानें का रास्ता नहीं मिलता जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर जनहित मे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने कि आवश्यकता हैl