जबलपुरमध्य प्रदेश
बिजली बिल ज्यादा आया तो लाइनमैन से आफिस में घुसकर की मारपीट

जबलपुर, यशभारत। ओमती थाना अंतर्गत एक बिजली उपभोक्ता ने विद्युत कर्मी से जमकर मारपीट कर ऑफिस में बवाल मचा दिया। दरअसल इस माह घर का बिजली बिल ज्यादा आया, जिसे चुकाने आरोपी कार्यालय पहुुंचा और वहां बिलजी बिल कम करने की मांग करने लगा। जब लाइनमैने ने ऐसे किसी भी नियम से इंकार किया तो गालीगलौच करते हुए मारपीट कर दी। जिसके बाद लाइनमैने ने थाने में आरोपी की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
ओमती टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि लाइनमैन विकास ठाकुर ने थाने पहुंचकर बताया कि पुरुशोत्तम अहिरवार निवासी ओमती, बिजली का बिल चुकाने आया था। जो बिल कम करने की मांग कर रहा था, जब उसने मना किया तो गालीगलौच कर, जमकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला कायम कर, जांच में लिया है।