देशमध्य प्रदेश
बिजली ने ली 3 जानें:अंबाह में पत्थर की फड़ पर गिरी बिजली, फड़ मालिक और साथ में बैठे दो युवकों की मौके पर मौत

मुरैना में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना दोपहर 2 बजे अंबाह कस्बे के पोरसा चौराहे के पास की है। चौराहे के पास राजू बुक स्टोर के बगल से पत्थर की फड़ है। फड़ के मालिक रामवीर सिंह तोमर उर्फ फौजी (60) निवासी एमएलडी कॉलोनी फड़ पर बैठे थे। लोकेंद्र सिंह तोमर (21) पुत्र बाबू सिंह तोमर और धर्मवीर प्रजापति (20 वर्ष) निवासी पूठ भी उनके साथ थे। इसी बीच बिजली फड़ पर गिरने से तीनों बेहोश होकर लुढ़क गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक लोकेंद्र सिंह तोमर।
विधायक और अधिकारी पहुंचे मौके पर
विधायक कमलेश जाटव, एसडीएम राजीव समाधिया, एसडीओपी अशोक सिंह जादौन व अंबाह थाने के टीआई रविन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। विधायक कमलेश जाटव ने मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपए त्वरित आर्थिक सहायता दी।

मृतक धर्मवीर प्रजापति।