जबलपुरमध्य प्रदेश

बिजली कर्मियों से दुव्र्यवहार : प्रमुख सचिव ऊर्जा ने दिए कार्रवाई के निर्देश

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मियों से दुव्र्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर संज्ञान ले कर तुरंत कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी अप्रिय स्थिति में बिजली कर्मियों का मनोबल नहीं गिरने दें तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने के लिए जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से तत्काल सम्पर्क कर आवश्यक सहयोग लें।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत बिजली कमिज़्यों पर हमला करने, अभद्र व्यवहार कर शासकीय कार्य में बाधा डालने के दो मामले सामने आए हैं । पहले मामले में नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत गाडरवारा डिवीजन के ग्राम खुसीर्पार में श्रीमती कलाबाई कौरव के कृृषि पंप कनेक्शन के बिजली बिल की रू. 52 हजार 448 बकाया राशि, कई बार नोटिस देने के बाद भी जमा नहीं कराई जा रही थी । बकाया राशि वसूलने के लिए कनिष्ठ यंत्री ग्रामीण सुश्री मोनिका नामदेव द्वारा लाइन कर्मियों के साथ शासकीय वाहन से ग्राम खुसीर्पार जाकर 06 नग पाईप एवं 50 फुट तार की जप्ती बनाई गई ।

गिरिजा शंकर कौरव एवं अरविंद कौरव द्वारा महिला अधिकारी के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई तथा बलपूर्वक जप्त सामग्री भी छीन ली गई । जबकि दूसरे मामले में टीकमगढ जिले के ग्राम बैडरी पलेरा में बिजली बिल घर देने पहुंचे मीटर रीडर सुरेन्द्र अहिरवार पर बिजली उपभोक्ता के पुत्र प्रकाश अहिरवार ने कुल्हाडी से हमला करते हुए घायल कर दिया । दोनों प्रकरणों में कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एफ आईआर दर्ज कराई गई है । कंपनी के एम.डी. अनय द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जहां कहीं भी बिजली कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार अथवा मारपीट की घटना होती है तो तत्काल एफ आईआर दर्ज कराई जावे तथा उच्चाधिकारियों को सूचित किया जावे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel