बाल संरक्षण योजना : बाल अधिकारों के लिए कार्य करने का आह्वान

शहडोल- मिशन वात्सल्य अंतर्गत बाल संरक्षण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल की सदस्य मेघा पवार ने बाल अधिकारों के लिए कार्य करने का आह्वान किया। पवार ने बच्चों की गुणवत्तायुक्त काउंसलिंग के महत्व को साझा किया साथ ही बताया कि बालक की गरिमा के लिए पहचान को गोपनीय रखना कानूनन अनिवार्य है।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज लारोकर ने बताया कि प्रशिक्षण में लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण , किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं बाल विवाह अधिनियम के प्रावधानो के साथ बाल संरक्षण योजनाओ की जानकारी के साथ योजनाओ और कानूनों के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों व समाधान पर परिचर्चा की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कल्याणी वाजपेयी, सदस्य प्रीति नामदेव, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड संगीता निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।