बालाघाट में नक्सलियों का उत्पात:तेंदूपत्ता फड़ में नक्सलियों ने लगाई आग, कम मजदूरी पर ठेकेदार को चेताया
जिले के नक्सल प्रभावित पाथरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कंदई का मामला

शुक्रवार की रात में नक्सलियों ने बालाघाट के नक्सल प्रभावित पाथरी पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले कंदई गांव के बदरीटोला में तेन्दूपत्ता के फंड को आग के हवाले कर दिया। मौका पर नक्सलियों द्वारा पर्चा भी चस्पा किया गया है। जिसमें ठेकेदार को चेतवानी देते हुए तेन्दूपत्ता तुड़ाई कार्य में शामिल मजदूरों को सही मजदूरी देने का हवाला दिया है। पर्चे में नक्सलियों द्वारा बढ़ती महंगाई का भी विरोध किया गया है।
अलर्ट मोड पर पुलिस
नक्सलियों की कोरोना संक्रमण के दौर में सक्रियता को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों मे तैनात बल को अलर्ट करते हुए सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। एसपी अभिषेक तिवारी ने भी इस मामले में पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है और शिकायत के बाद नक्सलियों के खिलाफ संबंधित पुलिस चौकी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
