बारिश ने बिगाड़ा दशहरे का रंग, चौपाटी का कार्यक्रम भी रुका, रावण महाराज का विशाल पुतला बारिश की तेज बौछारों में तर – बतर



कटनी, यशभारत। रात्रि साढ़े 10 बजे शुरू हुई तेज बारिश ने कटनी के दशहरा चल समारोह में भारी व्यवधान पैदा कर दिया। चल समारोह में अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई। उधर चौपाटी में चल रहे कार्यक्रम को भी बारिश की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा। चौपाटी में दहन के लिए तैयार रावण महाराज के विशाल पुतले को भी बारिश ने भिगो दिया।
इस बार का दशहरा चल समारोह कुछ नहीं तो बरसात की वजह से जरूर यादगार बन गया। मुख्य समारोह में शामिल करीब दो दर्जन प्रतिमाएं शनै शनै आगे बढ़ रही थी, लेकिन साढ़े 10 बजे शुरू हुई बारिश ने दुर्गा समितियां को परेशानी में डाल दिया। आनन फानन किसी समिति में तिरपाल से प्रतिमा को ढका तो किसी समिति ने कुछ और उपाय किए। जुलूस मार्ग में मौजूद लोग दुकानों के शेड की छांव तले खुद को बचाते नजर आए। जुलूस में शामिल डीजे और साउंड बॉक्स आदि भी भीग गए। बारिश की वजह से दशहरा चल समारोह ।से शामिल रावण महाराज और हनुमान जी की प्रतिमा को भी बचाने के जतन करने पड़े।
चौपाटी में रुका कार्यक्रम
बारिश की वजह से बजरंग दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी खलल पड़ गया। तेज हवा और बारिश की वजह से मंच का ऊपरी हिस्सा गिरने लगा तो आयोजकों ने कार्यक्रम रोक दिया। बारिश की वजह से भीड़ भी तितर बितर होने लगी। एसडीएम ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर स्थिति संभाली। रावण महाराज का पुतला भी बारिश में गीला हो गया। आयोजक बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं। उधर सराफा के विशाल भंडारे में भी बारिश का व्यवधान आया।









