कटनीमध्य प्रदेश

बारिश की रफ्तार यही रही तो बिगड़ेंगे हालात, सभी अंडरब्रिज लबालब, निकल नही पा रहे लोग, एनकेजे जाने वाले परेशान, मिशन चौक अंडरब्रिज की बजाए ओव्हरबिज से निकल रहे वाहन

कटनी। लगातार हो रही बारिश से हालात मुश्किल होते जा रहे हैं। खबर के मुताबिक सभी अंडरब्रिज लबालब हो चुके हैं, लिहाजा इन पर से लोग नही निकल पा रहे। गायत्री नगर पुलिया में दोनो साइड के ब्रिजों में पानी भर गया है, जिससे गायत्री नगर ,एनकेजे और एसकेपी कालोनी समेत मूंगावाई कालोनी जाने वाले परेशान हैं। वैकल्पिक मार्ग भी कष्टप्रद हैं फिर भी लोग किसी तरह घर पहुंच रहे है। मिशन चौक ब्रिज पर पानी भरने से लोग ओव्हरबिज से निकल रहे हैं। बस स्टैंड में भी पानी भरने की खबर आ रही है। लगभग सभी नाले उफना रहे हैं। नालियों का पानी सड़को पर भ रहा है। लगातार तेज बारिश के चलते घरों में पानी घुस रहा है। निचले इलाके जलमग्न हो चुके हैं। रात्रि पौने 1 बजे भी बारिश बंद होने के आसार नही लग रहे। आलम यही रहा तो कच्चे मकानों को खतरा पैदा हो जाएगा।images 14 1

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button