जबलपुरमध्य प्रदेश
बारातियों से भरी बस हाई टेंशन लाइन से टकराई: एक युवक की मौत ;एक घायल क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर यश भारत |मनेरी चौकी अंतर्गत दरमियानी रात बारातियों से भरी बस बंजर टोला में हाईटेंशन लाइन से टकरा गई| हादसे के दौरान बस में बैठे बारातियों में हड़कंप मच गया जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई ;वहीं एक घायल बताया जा रहा है |पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है|
मनेरी चौकी प्रभारी पंकज विश्वकर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दरमियानी रात बंजार टोला से बारातियों से भरी बस नरई कुंडम जा रही थी उसी दौरान बंजर टोला में हाईटेंशन लाइन से बारातियों से भरी बस टकरा गई हादसे में भूरा उर्फ विश्वनाथ पिता सुखल सिंह वरकडे 20 साल करंट से झुलस गया| जिसे तत्काल मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया| तो वहीं हादसे में एक युवक घायल है पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल कर रही है|