बाम्बे अस्पताल में मरीज को बनाया बंधक, कलेक्टर के एक्शन लेते हुए रिहा हुआ मरीज
केयर बॉय नंबर में परिजनों ने की थी शिकायत

जबलपुर, यशभारत। राइट टाऊन स्थित बाम्बे अस्पताल में एक मरीज को बंधक बनाकर रखा गया था, मरीज परिजन अस्पताल से मरीज की छुट्टी कराकर नागपुर में इलाज कराना चाह रहे थे परंतु अस्पताल प्रबंधन मरीज को डिस्चार्ज नहीं कर रहे थे। परिजनों ने इसकी शिकायत केयर बॉय फोन नंबर में की इसके बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने तत्काल एक्शन लेते हुए मरीज को डिस्चार्ज कराया।
केअर बाय कलेक्टर व्हाट्स अप नम्बर 75879 70500 पर मिले एक सन्देश पर गोल बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में जबरन रोक कर रखे गये एक मरीज को डिस्चार्ज कराया गया ।
जिला प्रशासन द्वारा निजी अस्पतालों पर निगरानी रखने नियुक्त डॉ विभोर हजारी के अनुसार बॉम्बे अस्पताल में मरीज अभिषेक सोनी के हार्ट की एंजियोग्राफी की गई थी एंजियोग्राफी के बाद अस्पताल द्वारा स्टेंट लगाने के लिए कहा गया । जिस पर मरीज के परिजन द्वारा मरीज को डिस्चार्ज कर आगे का उपचार नागपुर में कराने की बात कही गई । लेकिन परिजनों के बार-बार आग्रह करने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा था। जिसकी सूचना मंगलवार को दोपहर मरीज के परिजन आर के सोनी द्वारा केअर बाय कलेक्टर व्हाट्स अप नम्बर पर दी गई ।
सन्देश को देखते ही जिले के संवेदनशील कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुरारिया को फौरन कार्यवाही के निर्देश दिये । कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ द्वारा डॉ विभोर हजारी एवं विजय पाण्डेय को बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचकर शिकायत का तत्काल निराकरण करने भेजा गया । डॉ हजारी ने बताया कि बॉम्बे अस्पताल जाकर प्रबन्धन को मरीज को तुरन्त डिस्चार्ज करने के निर्देश दिये गये । प्रशासन के सख्त रवैय्ये को देखते हुये अस्पताल प्रबंधन ने कुछ देर बाद ही मरीज को तत्काल डिस्चार्ज कर दिया ।