बाघ ने खा लिया शावक का पैर:बांधवगढ़ की मगधी कोर परिक्षेत्र की धमोखर बीट मे मिला शव, जांच मे जुटा प्रबंधन

जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे एक मादा शावक का शव पाया गया है। मृत शावक की आयु करीब 5-6 मांह थी। जानकारी के अनुसार पार्क के गश्ती दल को पेट्रोलिंग के दौरान मगधी कोर परिक्षेत्र की धमोखर बीट मे शावक की लाश दिखाई दी। जिसकी सूचना उनके द्वारा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर क्षेत्र संचालक विंसेन्ट रहीम, सहायक वन्य जीव शल्यज्ञ, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश एवं एनटीसीए के प्रतिनिधि सीएम खरे तत्काल मौके पर पहुंचे। प्रबंधन ने डॉग स्क्वाड से क्षेत्र मे सर्चिन्ग कराई गई।
मिले बाघ के पदचिन्ह
जांच के दौरान स्थल के पास नर बाघ के पदचिन्ह पाए गए। इसके अलावा कोई अन्य प्रमाण नहीं मिले। जिससे प्रथम दृष्टया यह घटना नर बाघ द्वारा शावक पर हमला करने से घटित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक शावक का पिछला पैर नहीं था जिसे नर बाघ द्वारा खा लिया जाना प्रतीत होता है। अन्य सभी अंग, दांत व नाखून साबुत पाए गए। शव का मेटल डिटेक्टर से परीक्षण उपरांत विच्छेदन कर सैंपल लिए गए। सांथ ही क्षेत्र संचालक की उपस्थिति मे बाघ शावक का संस्कार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मृत शावक संभवत: टी 16 का बेटी थी। जबकि नर बाघ की पहचान नहीं हो सकी है।
खितौली मे बाघ ने दो को किया घायल

इधर पार्क के खितौली रेंज मे बाघ ने दो लोगों को जख्मी कर दिया है। बताया जाता है कि रेंज की गढ़पुरी बीट मे हाथी कैंप के पास जंगल मे मवेशी चरा रहे अर्जुन पिता लल्ला यादव 46 निवासी गढ़पुरी तथा मनोज यादव पिता बुलई यादव 35 नामक श्रमिक पर बाघ ने हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही खितौली परिक्षेत्राधिकारी श्री जैन, सहायक परिक्षेत्राधिकारी, गजराज सिंह, गौतम प्रसाद सोनी, विजय बहादुर सिंह, वाहन चालक कृष्ण कांत मिश्रा ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया है। विभाग की ओर से दोनो घायलों को त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।