बाकल पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर गिरोह, 7 मोटरसाइकिलें बरामद, कटनी, रीठी, सिहोरा और जबलपुर से चुराईं थी बाइक
कटनी। बाकल पुलिस ने मोटर सायकल चोरों के कब्जे से 7 मोटर सायकल जप्त की हैं।
बताया जाता है कि थाना प्रभारी अनिल यादव के नेतृत्व में पुलिस दल जब काम्बिंग गश्त पर था, उसी दौरान थाना खुर्शी मोड़ पर दो लड़के बिना नंबर प्लेट की मोटर सायकल लेकर पटोरी मझगवां तरफ से आते हुए मिले। जिन्हे रोककर नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम मनीष लोधी पिता रामलाल लोधी उम्र 20 साल निवासी गुरजीकला थाना रीठी एवं दूसरे लड़के ने अपना नाम मंजू बर्मन पिता काजू बर्मन उम्र 19 साल निवासी ग्राम पाकर थाना बाकल का होना बताया। मोटर सायकल मे नंबर प्लेट न होने व मोटर सायकल के दस्तावेजो के संबंध मे पूछताछ की गई लेकिन कोई संतोषजनक जबाब न देने पर पुलिस को संदेह हुआ। दोनो मोटर सायकलो के इंजन नंबर से एम.पी. आर.टी.ओ की साईट पर चेक कर मोटर सायकलो का रंजिस्ट्रेशन नंबर निकाला गया और V.D.P पोर्टल पर चैक करने पर मोटर सायकल चोरी होने की जानकारी मिली। पूछताछ करने पर मनीष लोधी व मंजू बर्मन ने मोटर सायकले चोरी की होना कुबूल लिया। दोनो मोटर सायकले जप्त कर विस्तृत पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि दोनो साथ मिलकर चोरी की
कई घटनाओ को अंजाम दिया है। जिसके अन्तर्गत दोनो ने साथ मिलकर रीठी क्षेत्र से 3 मोटर सायकले, कटनी से 2 मोटर सायकले और सिहोरा तथा जबलपुर से 1-1 मोटर सायकले कुल 7 मोटर सायकले चोरी करना स्वीकार किये। जिन्होने इन दोनो मोटर सायकलो के अलावा 5 अन्य मोटर सायकले ग्राम छुरिया मे छुपाकर रखना और सभी मोटर सायकलो को आज रात को बेचने की फिराक मे होना बताया। मंजू बर्मन एवं मनीष लोधी की निशादेही पर पुलिस ने ग्राम छुरिया से 5 अन्य मोटर सायकले बरामद की गई। इस प्रकार दोनो आरोपियो से कुल 7 मोटर सायकले कुल कीमती 4 लाख रूपये की जप्त की गई है। दोनो आरोपियो से पूछताछ जारी है।