जबलपुरमध्य प्रदेश
बाइक सवार झपट्टा मारकर ले उड़े पर्स : पुलिस ने आरेापियों को किया ट्रेस, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के सन्मति नगर में देर रात दो बाइक सवारों ने पैदल जा रही महिला का पर्स झपट्टा मारकर उड़ा लिया । महिला कुछ समझ पाती इसके पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों को ट्रेस कर लिया है।
जानकारी अनुसार अधारताल निवासी मंजू विश्वकर्मा ने बताया कि वह पैदल जा रही थीं, तभी रास्ते में लाल रंग की बाइक में दो युवक आए, जिसमें एक नाबालिग था। करीब से तेज रफ्तार के साथ निकले और उसका पर्स छुड़ाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुए दोनों आरेापियों को ट्रेस कर लिया है। जिनसे पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।