बाइक में हो रही थी शराब की तस्करी : लखनादौन पुलिस ने दी दबिश,33820 रुपये की शराब सहित बाइक जप्त,2 लोग गिरफ्तार
![बाइक में हो रही थी शराब की तस्करी : लखनादौन पुलिस ने दी दबिश,33820 रुपये की शराब सहित बाइक जप्त,2 लोग गिरफ्तार 1 Screenshot 2024 08 08 14 58 18 042 com.whatsapp](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2024/08/Screenshot_2024-08-08-14-58-18-042_com.whatsapp-780x470.jpg)
सिवनी यश भारत-जिले में अवैध शराब की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने पुलिस सक्रीय नजर आ रही है। जहां लखनादौन पुलिस ने बाइक में शराब की तस्करी करने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 33820 रुपये की शराब बरामद कर बाइक जप्त की है। और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। लखनादौन थाना प्रभारी कृपाल सिंह धुर्वे ने आज दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि लखनादौन थाना क्षेत्र में कुछ लोग अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं।
जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर घंसौर रोड ग्राम हर्रई में नाका बंदी की गई। और दो व्यक्ति सिहोरा तरफ से लखनादौन की ओर मोटर साइकिल एमपी 22 जेडए 9830 में आते दिखे। जो मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार थे जिन्हे रोक कर पकडा गया। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम रूपेन्द्र सिंह ग्राम छुई थाना कान्हीवाडा व दूसरे ने शिवा सिंह राजपूत निवासी छुई थाना कान्हीवाडा का होना बताये। मोटर साईकिल में दोनों व्यक्तियों के बीच में एक प्लास्टिक की बोरी रखी हुई थी। बोरी को खोलने पर सात पेटियां थी। जिन्हे चैक करने पर पांच पेटियों में देशी प्लेन व देशी मसाला शराब एवं दो पेटियों में अग्रेजी शराब मैकडॉल 180 एम.एल के कुल 336 पाव रखे हुए पाये गये। आरोपियों के पास शराब रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नही होने से अवैध शराब व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त किया गया।
और दोनो आरोपियों रूपेन्द्र सिंह व शिवा सिंह राजपूत को गिरफतार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना लखनादौन में अपराध पंजीबद्ध किया गया। शराब की कीमत 33.820 रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल की कीमत 60,000 रूपये है। इस कार्यवाही में के.पी. धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन, उपनिरीक्षक संतोष शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक गोविंद पटेल, आरक्षक प्रियंक कुमार तिवारी, संदीप उईके सैनिक सोमनाथ धुर्वे शामिल रहे।