बाइक में कर रहे थे शराब की तस्करी : 21 लीटर अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

सिवनी यश भारतlजिले की कोतवाली पुलिस अवैध शराब की बिक्री और परिवहन में अंकुश लगाने सक्रीय नजर आ रही है। जहां रात्रि में कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर बाइक पर शराब की तस्करी करते 2 लोगो को बाइक सहित गिरफ्तार किया है। जिनसे 21 लीटर शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने आज सुबह 9:30 बजे बताया की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति काले रंग की स्पेलेण्डर मोटर सायकल से खैरीटेक तरफ से बायपास रोड होते हुये सिवनी तरफ आ रहे है। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर घेराबंदी कर छिंदवाडा बायपास रोड पर दो व्यक्तियों को मोटर साइकिल क्र. एमपी 22 जेडसी 1585 सहित पकड़ गया। दोनो के पास दो बडे बडे थैले मिले। थैलो की तलाशी लेने पर एक थैले में 47 नग देशी मशाला शराब एवं दुसरे थैले में 70 नग देशी प्लेन शराब कुल 21 लीटर शराब मिली।
जिसे जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए लोगो मे प्रकाश भलावी पिता रामसिंह भलावी उम्र 24 साल नि. ग्राम छुआई थाना बंडोल जिला सिवनी, रामेश्वर बघेल पिता झलकन सिंह उम्र 40 साल नि. ग्राम छुआई थाना बंडोल के नाम शामिल हैं। इस कार्यवाही में निरीक्षक सतीश तिवारी, प्रधान आरक्षक रामअवतार डेहरिया, आरक्षक प्रतीक बघेल, मुकेश चौरिया, रत्नेश कुशवाह, इरफान खान, महिला आरक्षक दीपाली बघेल, रीतू बघेल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।