
दमोह में एक पिता ने कुल्हाड़ी से अपने ही बेटे का हाथ काट दिया। इसके बाद कटा हाथ और कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया। ये सीन देखकर पुलिस हैरान रह गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। मामला दमोह के जेरठ चौकी क्षेत्र के बोबई गांव का है। गुरुवार शाम करीब 4 बजे मोती काछी (52) ने बेटे संतोष (30) से बाइक की चाबी मांगी। बेटे ने चाबी देने से मना कर दिया। इससे पिता नाराज हो गया।
उन्होंने अपने भाई राम किशन के साथ मिलकर बेटे को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बेटा पिता से बहस करने लगा। इस पर पिता और ज्यादा आगबबूला हो गए। उसने पास पड़ी कुल्हाड़ी उठाई और बेटे पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी बेटे के बाएं हाथ पर लगी, जिससे हाथ कटकर जमीन पर गिर गया। हाथ कटते ही बेटा भी जमीन पर गिरा और तड़पने लगा।
कटा हाथ देखकर पुलिसवाले भी चौंके
हाथ कटने के बाद बेटा जमीन पर गिरकर तड़प रहा था। पिता ने कटे हाथ को उठाया और कुल्हाड़ी कंधे पर रखकर पैदल ही घर से निकल गया। वह सीधे पुलिस चौकी पहुंचा और सरेंडर कर दिया। कटा हाथ देखकर पुलिसवाले भी चौंक गए। उन्होंने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया।