जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बहोरीबंद से प्रणय प्रभात पाण्डे को मिली टिकिट:मंडला से संपतिया उइके

भाजपा ने अपनी पांचवी सूची कर दी है जिसमें बहोरीबंद से प्रणय प्रभात पाण्डे को टिकिट दी गई जबकि मंडला से संपतिया उइके को मैदान में उतारा गया है।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। दो सीटें अब भी होल्ड पर हैं। इंदौर-3 सीट से विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट दिया गया है। 3 मंत्री ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन के नाम इस सूची में नहीं है। बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसने को टिकट दिया गया है।
देखें कहां से किसे मिला टिकट –






