कटनी

बहोरीबंद पुलिस ने बरामद किया चोरी गया ट्रेक्टर, मिली सफलता

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी। बहोरीबंद पुलिस ने चोरी गए ट्रेक्टर को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने संबंधी चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद प्रभात शुक्ला के नार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ त्वरित कार्यवाही कर ग्राम झरौली एवं बंदरचुहा मंदिर के बीच तालाब के किनारे से चोरी गया टैक्टर बरामद किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि

दिनांक 19.03.2025 को थाना बहोरीबंद में प्रार्थी आशीष सेन पिता सुमेरा सेन उम्र 26 वर्ष निवासी कुंआ थाना बहोरीबंद ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 18.03.25 की रात्रि करीबन 01.00 बजे मेरा डाईवर मेरी दुकान आशीष टेडर्स के सामने टैक्टर को खडा कर चाबी मुझे देकर चला गया था जब मैं सुबह करीब 7 बजे सोकर उठा तो मुझे टैक्टर खडा नही दिखा फिर आसपास एवं गांव मोहल्ले में तलाश किया था और फायनेंस एजेंसी से पता किया फायनेंस कंपनी द्वारा भी मेरा टैक्टर नही ले जाना बताया। मेरा टैक्टर का नंबर पंजीयन क्रमांक MP 21 AB 3309 है। मेरा टैक्टर कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरी दुकान आशीष ट्रैडर्स के सामने से चोरी कर ले गया है. कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 104/25 धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर बहोरीबंद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम झरौली एवं बंदरचुहा मंदिर के बीच तालाब के किनारे से चोरी गया टैक्टर MP 21AB 3309 कीमती 4,50,000 रूपये को बरामद किया गया।

 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

 

कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, सउनि अजय सिंह, प्रधान आरक्षक रमेश सिंह, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव,  दीपक सिंह की विशेष भूमिका रही।

कटनी। बहोरीबंद पुलिस ने चोरी गए ट्रेक्टर को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने संबंधी चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद प्रभात शुक्ला के नार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ त्वरित कार्यवाही कर ग्राम झरौली एवं बंदरचुहा मंदिर के बीच तालाब के किनारे से चोरी गया टैक्टर बरामद किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि
दिनांक 19.03.2025 को थाना बहोरीबंद में प्रार्थी आशीष सेन पिता सुमेरा सेन उम्र 26 वर्ष निवासी कुंआ थाना बहोरीबंद ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 18.03.25 की रात्रि करीबन 01.00 बजे मेरा डाईवर मेरी दुकान आशीष टेडर्स के सामने टैक्टर को खडा कर चाबी मुझे देकर चला गया था जब मैं सुबह करीब 7 बजे सोकर उठा तो मुझे टैक्टर खडा नही दिखा फिर आसपास एवं गांव मोहल्ले में तलाश किया था और फायनेंस एजेंसी से पता किया फायनेंस कंपनी द्वारा भी मेरा टैक्टर नही ले जाना बताया। मेरा टैक्टर का नंबर पंजीयन क्रमांक MP 21 AB 3309 है। मेरा टैक्टर कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरी दुकान आशीष ट्रैडर्स के सामने से चोरी कर ले गया है. कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 104/25 धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर बहोरीबंद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम झरौली एवं बंदरचुहा मंदिर के बीच तालाब के किनारे से चोरी गया टैक्टर MP 21AB 3309 कीमती 4,50,000 रूपये को बरामद किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, सउनि अजय सिंह, प्रधान आरक्षक रमेश सिंह, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, दीपक सिंह की विशेष भूमिका रही।IMG 20250320 190316

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button