‘बहुत बड़ा गुंडा बनता है’ कहकर जांघ में घोंपा चाकू पनागर थाने में एफआईआर दर्ज, जांच शुरु

जबलपुर। पनागर थानांतर्गत ग्राम जैतना मरघटाई के पास दो बदमाशों ने मिलकर एक युवक की जांघ में चाकू घोंपकर लहुलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश चाकू लहराते हुए वहां से भाग निकला। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि कालाडूमर निवासी 31 वर्षीय सतीश पटेल बीती शाम करीब 7 बजे ग्राम जैतना तालाब के मरघटाई के पास अपने दोस्तों के साथ टहल रहा था। उसी दौरान वहां जबलपुर के लखन पटेल व साहिल यादव पहुंचे और बिना कुछ कहे हाथ-घूसों से पीटने लगे। सतीश ने जब मारपीट का कारण पूछा तो दोनों ने कहा कि ‘आजकल बहुत बड़े गुंडा बन रहे हो’। इसके बाद भी उन दोनों ने सतीष को पीटना बंद नहीं किया बल्कि जेब से चाकू निकालकर उसकी जांघ में घोंप दिया। जिससे सतीश की जांघ से खून की धार लग गई, जिसके बाद गांव के कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर सतीष को उनके चंगुल से छुड़ाया। बताया जा रहा है कि पूर्व में सतीष का आरोपियों के साथ जुआ खेलने की बात को लेकर विवाद हुआ था, इसी खुन्नस को भुनाने के लिए बदमाशों ने उस पर हमला