बहन और भाई ने छोटे के घर में मचाया उत्पात : प्रॉपर्टी विवाद को लेकर कार तोड़ी, घर में चलाए पत्थर


जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के शक्ति नगर में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बहन और भाई ने छोटे भाई के घर पर सोमवार की देर रात तोडफ़ोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कारों के शीशे तोड़े गए और घर में तोडफ़ोड़ कर दी। जिसके बाद पीडि़त ने डायल 100 को सूचना दी। जिसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पीडि़त युवक ने इसकी शिकायत गढ़ा थाने में की है।
इंद्रजीत सिंह पिता कृष्णा प्रसाद सिंग उम्र 32 वर्ष निवासी शक्ति नगर थाना गढ़ा ने बताया कि दरमियानी रात करीब 11.30 बजे उसकी बहन गीता सिंग पति ओमप्रकाश निवासी गोरखपुर अपने बेटे पुष्कर के साथ आईं और गालीगलौच करना शुरु कर दिया और डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में भाई धमेन्द्र कुमार सिंग निवासी सगड़ा भी शामिल है। जिन्होंने मिलकर उनकी तीन कारों के शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी देते हुए घर में तोडफ़ोड़ कर दी।
तिलवार और ग्वारीघाट थाने में पदस्थ है दोनों जीजा
पीडि़त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उसके दोनों जीजा थाना ग्वारीघाट और तिलवारा में पदस्थ है। जिनकी शह पर ही यह हमला हो रहा है। पीडि़त ने बताया कि घरेलु प्रॉपर्टी विवाद का मामला है। जिसका केस माननीय न्यायालय में विचाराधीन था और हम केस जीत चुके है। इसी आक्रोश के चलते उसके घर पर हमला हुआ है। वहीं, गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने कहा कि मामले की एफआईआर करने कोई भी पक्ष थाने नहीं पहुंचा है। यदि पीडि़त थाने पहुंचेंगे तो मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।